Jio Customer Care se Baat Karne ka Number

Jio Customer Care se Baat Karne ka Number

हलो दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी आज की नई पोस्ट में आज हम यह बात करने वाले है की अगर आप Jio की Sim का इस्तेमाल करते है और किसी कारनवश उनकी customer care से बात करना चाहते है, तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।  

आज हम इस आर्टिकल में आपको ये बताएंगे की Jio के Customer Care का नंबर क्या है तथा JIo के Customer Care से बात करने का सही तरीका भी बतायेगे। 

आपने यह भी महसूस किया होगा की जब भी आप Customer Care से बात करने के लिए उनका नंबर dail करते है, तो वह Call को कस्टमर Care तक पहुंचने में बहुत टाइम लगा देता है।  अब आपको किसी भी चीज की चिंता लेने के कोई जरुरत नहीं है , क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको Customer Care से जल्दी से जल्दी और सही तरिके से बात करना सिखाएंगे।

निचे हमने कुछ और Jio Customer Care के नंबर भी उपलब्ध कराये है जो की केवल किसी विशेष राज्य या स्थान के लिए ही कारगर है। 

Also Read: {List}5 Best Earphones Under 500 Rupees in 2021

Jio क्या है?

जिओ भारत की एक Network Provider Company है, जो की भारत की सबसे बड़ी telecom Company है jio की sim को भारत में बहुत बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है।  अगर आकंड़ो के माने तो हर 10 लोगो में से आपको 2 या 3 लोग मिल ही जायेंगे जो की जिओ की सिम का प्रयोग करते है।  

Jio Customer Care Number 

इससे पहले हम आपको यह बताये की जिओ कस्टमर केयर से बात करने के लिए आपको अपने मोबाइल से काया या कोनसा नंबर दिल करना है तो उससे पहले हम आपको यह भी बताना चाहते है की अधिकतर कस्टमर केयर नंबर को मिलाने के लिए आपको जिओ के नंम्बर की आवश्यकता पड़ेगी, लेकिन अगर आपकी सिम खो गयी है, चोरी हो गयी है, या आपका फ़ोन आपको कहि मिल नहीं रहा तो आप अपने किसी पहचान वाले के फ़ोन से भी जिओ के कस्टमर केयर से बात कर सकते है।  

याद रहे अगर आप किसी और नेटवर्क प्रोवाइडर से जिओ कस्टमर केयर से बात करना चाहते है तो आपको अलग नंबर डायल करना पड़ेगा और वह नंबर हमने निचे आपको उपलब्ध कराया है। 

Also Read: Mis Full Form: What does MIS Report Mean?

Jio Customer Care Number for all over the India

Jio Toll-Free Number For All States Of India 24X7:  भारत के किसी भी राज्य से जिओ कस्टमर केयर से बात करने के लिए 1860-893-3333 डायल करें।  लेकिन ध्यान रहे यह नंबर सिर्फ जिओ यूजर के लिए ही है इसलिए आप अपने जियो मोबाइल से ही नंबर डायल करें .

Jio Customer Care Number to Complaint

यदि आप Jio के बारे में कोई भी शिकायत करना चाहते हैं तो Toll-Free Number 198 पर Call करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। यदि आपको अपने Jio Sim के बारे में Recharge Offer, PUK Code, Internet नहीं चल रहा है, Network Problem किसी भी प्रकार की सहायता और पूछताछ के लिए आप 199 पर कॉल करके अपनी Problem का solution पा सकते हैं। 

Jio Recharge Plans, Offers, Data, and Recharage Confirmation

यदी आप Jio Recharge Plans, Offers, Data, and Recharage Confirmation के बारे में जानना चाहते है तो 1991 पर कॉल करे। 

Also Read: MainFrame Computers: Types, Uses, Differences, etc

Jio Customer Care Number to Call from Other Networks

यदि आप दूसरे Network से Jio Customer Care में बात करना चाहते हैं जैसे Airtel, Vodafone, Idea, BSNL तो 1800-889-9999 नंबर को Dail करें यह Jio का Toll-free नंबर है। इसका कोई भी चार्ज नहीं है इसकी जरूरत तब पड़ती है जब आपका, sim खो जाता है Mobile गिर जाता है या चोरी हो जाता है ऐसी Condition में आप दूसरे Mobile Number से call करके अपनी sim को बंद करवा सकते है। 

Also Read: Free Fire for Pc and Laptops: Full Method to Download and Install

हमे आशा है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में हमने जाना की आप जिओ के कस्टमर केयर से कैसे बात कर सकते है।  अगर आपको हमारा यह अर्टिकल आपको पसद आया हो तो आप इसको अपने पहचान वालो तक पहुंचना न भूले।  धन्यवाद।